दो हिस्सों में बटा होता है इंसान का दिमाग


इंसानी दिमाग, दो हिस्सों में बटा होता है। दिमाग का दायां हिस्सा शरीर के बायें हिस्से को संभालता है। यानी सीधे हाथ से लिखने वालों के दिमाग का बायां हिस्सा ज़्यादा सक्रिय होता है। इसके अलावा हर हिस्से में अलग-अलग काम का बटवारा भी होता है, इन हिस्सों के अंदर नसों की बनावट कुछ ऐसी होती है कि दिमाग अलग-अलग अहसास समझ सके।