मिथुन राशि


इस राशि के व्यक्तियों को हेयर स्टाइल में बदलाव लाते रहना काफी पसंद होता है. ज्योतिष की दृष्टि से इस राशि की महिलाओं को लंबे बालों का लाभ मिलता है. लंबे बालों के साथ थोड़े लहरदार और स्टेप में कट बाल हों तो इनके ऊपर खूब फबते हैं और इन्हें अपने व्यक्तित्व का फायदा मिलता है. इस राशि के पुरुषों को भी लंबे बाल पसंद आते हैं.