मेष राशि


इस राशि के व्यक्तियों के बाल आमतौर पर स्वस्थ होते हैं. इस राशि के पुरुषों को अपने बाल छोटे रखने चाहिए. पीछे और कान के दोनों तरफ के बाल सैनिकों की तरह कटे हों तो आपके लिए अच्छा रहता है. इस राशि की महिलाओं को स्टेप कट कटिंग करवानी चाहिए. घुंघराले बाल भी इनके व्यक्तित्व को निखारते हैं.