मीन राशि
इस राशि की महिलाओं को कंधे तक लंबे बाल रखने चाहिए. इनके लिए घुंघराले बाल लकी होते हैं. लड़के भी लंबे और घुंघराले बाल रख सकते हैं. ये है राशि के अनुसार हेयरस्टाइल – अगर आपने राशि के मुताबिक गलत हेयरस्टाल करा रखा है तो तुरंत जाकर चेंज करवा लें, शायद इससे आपकी किस्मत बदल जाए.