तुला राशि
तुला राशि के लड़को के अगर व्यवहार की बात करे तो वो दूसरी राशि के लड़को के मुकाबले बहुत रहस्यमय देखा जाता रहा है. ये लड़के ज्यादा कोशिश न भी करें तो भी लड़कियां इनके प्रति आकर्षित हो जाती हैं. इतना ही नहीं लड़कियां इन लडकों से दोस्ती करने में अपनी पूरी जान तक लगा देती हैं.