शादी से पहले पार्टनर के बारे में यह सब सोचती हैं लड़कियां

आइए जानें लड़कियों के मन में पार्टनर के बारे में कौन-कौन से ख्याल आते हैं

अच्छा बिजनेसमैन या नौकरीपेशा


हर लड़की सोचती है कि उसका होने वाला पति पैसा वाला हो। जो उसकी हर ख्वाहिश को बिना किसी रोक-टोक के पूरा करे। वह उसे उसकी पसंद की शॉपिंग करवाए।