प्यार होते ही ऐसे बदल जाती है लड़कियों की जिंदगी

प्यार होते ही ऐसे बदल जाती है लड़कियों की जिंदगी

1. नींद कम आना


जब कोई लड़की प्यार में पड़ती है तो हर वक्त अपने प्रेमी के बारे सोचती रहती है। रात को घंटों अपने आने वाले और बीते हुए खूबसूरत पलों के बारे में सोचती रहती है। इसी वजह से उसे नींद भी कम ही आती है।