कुछ बोले बिना भी फ़्लर्ट के इस स्टाइल को देखकर, मर मिटेंगी लड़कियां आप पर

कुछ बोले बिना भी फ़्लर्ट के इस स्टाइल को देखकर, मर मिटेंगी लड़कियां आप पर

आने से उसके आये बहार


जब भी वो आपके सामने से गुजरती है ऐसा खुशी और स्माइल अपने चेहरे पर रखें जैसे आपका दिन बन गया हो। पहली बार मे ये मुश्किल हो सकता है लेकिन दूसरी बार शरमाये बिना उनको प्यार से देखते हुए चेहरे पर खुशी दिखाएं। हर बात में दिखाएं रुचि अगर आपकी मुलाकात पहले भी हो चुकी है और आये दिन बात भी करते हैं लेकिन कभी अपने प्यार का इजहार नही कर पाते तो हमेशा उसकी पर्सनल बातें सुनने की ट्राई करें। उसकी लाइफ में दिलचस्पी दिखाएं जिससे वह भी अपने जिंदगी की हर बात आपसे भरोसे के साथ शेयर करने लगेगी। हमेशा कोशिश करें कि उनको लगे कि आप उनकी लाइफ में काफी दिलचस्पी लेते हैं ऑयर उत्साहित हैं। प्यार भरी मुस्कान कहते हैं ना जो काम बात नही कर पाता वो जरा सी मुस्कान कर जाती है। इसलिए जब भी उनसे मुलाकात हो चेहरे पर स्माइल रखें चाहे वो लाख मुस्कुराना बन्द कर दे लेकिन आप मुस्कुराना जारी रखें जैसे उसकी नजर, अंदाज आपको काफी भा रहा है। स्पर्श भी है कम्पलसरी हमारी ये राय नही होगी कि पहली मुलाकात में ही जाकर गले लग जाएं लेकिन इस प्यार की शुरुआत में टच का बहाना होना जरूरी है। कभी मॉर्निंग के बहाने तो कभी मुलाकात के बहाने उन्हें टच करने की कोशिश करें। साथ ही अपने हाथों पर काबू भी रखें वरना बना बनाया रिश्ता भी खत्म हो सकता है। नजर का हो सामना किसी ने गलत नही कहा कि प्यार करते हैं तो शर्म से नजर झुकाएं नही बल्कि आंखों में आंखे डालकर मुस्कुराएं। जब भी कहीं पार्टी, शादी या कॉलेज में मुलाकात होती है तो 2 मिनट तक उसके आंखों में आंखे डालकर देखते रहें। ये इशारे आपने बिगड़े काम को बनाने की ताकत रखती है। दिखें जेंटलमैन कुछ लोग लड़कियों के सामने लफंगा बन उसे इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं ये आपकी भूल है। आपका बॉडीलैंग्वेज ही आपके सोच को दर्शाता है इसलिए जब भी अपने क्रश से मिलें एक जेंटलमैन की तरह बिहेव करें। पकड़ें कलाई जब आपकी मुलाकात को काफी दिन हकन वाले हैं तो उनकी कलाई को छूने की कोशिश करें हो सके तो उनकी चूड़ी ब्रेसलेट इत्यादि के साथ किडिंग करें। ऐसा करने से वो और भी खुश होगी और सब कुछ शेयर करते जाएगी। लिप्स पर हो नजरें इस फ़्लर्ट प्यार में हम ये नही कहते हैं कि उनके होठ को गन्दी नजर से देखें बल्कि प्यार से ही उसकी होठ पर नजरें फेरते रहें इससे वो आपकी इशारों को भांप लेगी। पैर को क्रॉस मोड़कर बैठना जब भी आप ऊपर के इशारों की मदद लेते हैं और लड़की लेग क्रॉस कर बैठके मुस्कुराती है इसका मतलब है आपका सिक्का चल गया है। जरा सा किस इतनी फ्लिर्तिमग के बाद आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं क्योंकि हाँ होने की चांस 99% है। जैसे ही वो हामी भर दे उसे अपनी बाहों में भर लें और एक बार माथे पर और एक बार लिप्स पर हल्का सा किस करें। इससे लड़कियों को ज्यादा अपनापन महसूस होता है।