प्रश्न-उत्तर


दूरबीन का अविष्कार कब हुआ था?

 - दूरबीन का आविष्कार 17 वीं सदी सन 1608 में हुआ था.

 

दूरबीन का अविष्कार कहाँ हुआ था?

दूरबीन का अविष्कार हॉलैंड के मिडिलबर्ग शहर में हुआ था.

 

दूरबीन का अविष्कार कैसे हुआ?

- एक छुट्टी के दिन Leppershey अपने बेटे को दुकान पर काम कराने लाया और उसे एक टोकरी में से रंग-बिरंगे कांच को छाटने के लिए कहा लेकिन वो सभी कांच को आँखों में लगाकर दरवाज़े की तरफ देखता था.

 

Galileo ने भी बनाया आकर्षक दूरबीन

इसके बाद Galileo के इस दूरबीन की खबर सुनने के बाद उसने भी दूरबीन बनाना शुरू किया और उसने उसमे अधिक लेंस को जोड़कर ३ गुना पास दिखने वाले दूरबीन को फेल कर दिया और उसने 20-30 गुना ज्यादा पास दिखने वाला दूरबीन तैयार कर लिया.

 

आज आपने क्या सीखा इस लेख के माध्यम से?

आज आपने जाना कि दूरबीन का आविष्कार कैसे हुआ और दूरबीन का आविष्कार किसने किया। हालांकि यह आविष्कार ज्यादा मुश्किल और खास नहीं था। फिर भी बाद में इस आविष्कार से मानवता को बहुत लाभ हुआ।अगर आपको इस लेख के बारे में कोई संदेह है, तो कमेंट करें।अगर आपको यह लेख पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पे भेजे.