जब व्यक्ति का शरीर हल्का पीला सफेद या लाल हो जाए तो
जब व्यक्ति का शरीर हल्का पीला सफेद या लाल हो जाए तो समझ लेना चाहिए कि उस व्यक्ति की मौत बस 6 महीने में ही हो जाएगी. मृत्यु से 6 दिन पहले व्यक्ति की आंख नाक और मुह पत्थर की तरह सख्त हो जाते है. जिस व्यक्ति की मौत नजदीक आ जाती है वह चाँद सूरज को देख नही पाता या फिर उसे हर जगह आग का भ्रम होने लगता है और उस व्यक्ति की मौत कुछ दिनों के अंदर ही हो जाती है.