मृत्यु से कुछ समय पहले


मृत्यु से कुछ समय पहले व्यक्ति की आँखे उपर की तरफ मुड़ने लगती है और जैसे जैसे समय बीतता है वह व्यक्ति अपनी नाक को देख पाने में असमर्थ हो जाता है. जब इंसान की मृत्यु नजदीक होती है उससे कुछ समय पहले उस व्यक्ति को आसमान में चाँद में दरार नजर आती है. सामान्य तौर पर जब आप अपने कानो को दोनों हाथो से बंद कर देते है तो हमे फिर भी थोड़ी बहुत आवाज सुनाई देती है. लेकिन जिस व्यक्ति की मौत नजदीक होती है उसे सिर्फ सन्नाटा ही महसूस होता है .