खुले विचारों वाले बनें


अपने पार्टनर की पसंद-नापसंद या विचारों का सम्मान करें। साथ ही चीजों और परिस्थितियों को उनके चश्मे से भी देखने की कोशिश करें। अगर आप सही हैं तो हो सकता है वो भी गलत न हों। अगर आप परिस्थितियों को खुले दिमाग से देखना शुरू करेंगे तो बेहतर तरीके से रिश्ते निभा पाएंगे। तो क्यों न ये शुरुआत नए साल में ही कर ली जाये?