मकर राशि -प्यार ही सबकुछ
![](/media/cache/1d/18/1d18e0946e138367ff25bd90e304a803.jpg)
यदि आपको इस राशि की पार्टनर मिल गई है तो बॉस आपकी तो निकल पड़ी है। ये बड़ी ही साफ दिल वाली होती है। इस राशि की महिलाएं जिससे भी प्यार करती हैं, उसे कभी दुःख नहीं देती हैं। साथ ही ये जिनके प्यार में होती हैं, वो ही इनकी प्राथमिकता होते हैं।