क्‍या थर्ड स्‍टेज कैंसर से जूझ रहे हैं अभ‍िनेता ऋषि कपूर, अमेर‍िका से आई ये बड़ी खबर

बॉलीवुड अभ‍िनेता ऋषि कपूर तीन दिन पहले ही बीमारी का इलाज कराने अमेर‍िका गए थे और अब उनकी इस बीमारी का खुलासा हो गया है। ऋष‍ि कपूर थर्ड स्‍टेज कैंसर से जूझ रहे हैं।

1.


बॉलीवुड जगत से एक के बाद एक बुरी खबरें सुनने को मिल रही हैं। कुछ वक्‍त पहले अभ‍िनेता इरफान खान को ट्यूमर हुआ और वो लंदन में इसका इलाज करा रहे हैं। उसके बाद अभ‍िनेत्री सोनाली बेंद्रे को हाईस्‍टेज मेटास्‍टेट‍िक कैंसर हुआ और वो इलाज के न्‍यूयॉर्क चली गईं। अब तीन द‍िन पहले अभ‍िनेता ऋष‍ि कपूर ने अपनी बीमारी का खुलासा किया और इलाज के लिए अमेर‍िका चले गए।