2. फिट रहना (Stay fit)-


सिंगल रहने वाले लोग ज्यादा फिट रहते हैं। वहीं शादीशुदा व रिलेशनसिप में रहने वाले लोग अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं। सिगंल लोगों के पास खुद को देने के लिए टाइम बहुत होता है इसलिए ये लोग योगा और व्यायाम करने में दिलचस्पी लेते हैं। सिंगल रहने वाले लोग दिमागी तौर पर तनाव मुक्त रहते हैं।