सिंगल रहने के भी हैं अपने फायदे

सिंगल रहने के भी हैं अपने फायदे

सिंगल रहने के फायदे


जीवन की विभिन्न अवस्थाओं में से एक हैं- गृहस्थ होना। इस दौरान लोग अपने पार्टनर और परिवार के साथ रहते हैं, लेकिन आज की मॉडर्न लाइफस्टाइल ने लोगों के जीने के अंदाज को थोड़ा बदल दिया हैं। आजकल ज्यादातर लोग पति-पत्नी और परिवार वाली जिंदगी ना जी कर, सिंगल रहना ही ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे लोग पार्टनर के साथ न रहकर सिर्फ अपने करियर और अपनी खुशी के बारे में ही सोचते हैं। ऐसा मामला सर्वसाधारण के बीच ही नहीं, बड़ी-बड़ी हस्तियों के साथ भी हैं। इस कारण ही हमारे समाज की कई बड़ी हस्तियां भी सिंगल ही हैं। आज के दौर में यह कोई मजबूरी ना होकर एक फैशन-सा हो चला हैं। कुछ रिसर्च में ये साबित भी हुआ है कि सिंगल रहने वाले लोग ज्यादा खुश रहते हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं सिंगल रहने के फायदों के बारे में…