3
रणबीर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, ‘मेरे रिश्ते जो भी हैं जैसे भी हैं बस छह आठ महीने के होते हैं और वो भी फिल्म के पूरी होने तक. इससे मुझे फिल्म में अपना किरदार निभाने में मदद मिलती है.’ सबसे ख़ास बात यह है कि रणबीर अपनी हर फिल्म के लिए एक अलग परफ्यूम उपयोग लेते हैं और इसी परफ्यूम की तरह ही अपने डायरेक्टर्स और को-स्टार को उपयोग में लेते हैं. लोगो को लगता है कि वो को-स्टार के साथ रिलेशनशिप में हैं पर असल में ऐसा कुछ नहीं होता है.
- PREVIOUS
- NEXT