3


इस मौके पर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने विक्की को निराश नहीं होने दिया है. और उन्होंने फिल्म की एक सीडी विक्की को पहुंचा दी है. जिस बाद की सूचना खुद विक्की ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी है. विक्की ने लिखा है कि, ‘बॉलीवुड की फिल्में सर्बिया में रिलीज नहीं होती. इसलिए बहुत बहुत शुक्रिया राजकुमार हिरानी सर और फॉक्स स्टार हिंदी को मुझे सर्बिया में फिल्म का प्रिंट भेजने के लिए, ताकि मैं फिल्म अपने उरी टीम के साथ देख सकूं.’