इस हीरोइन की वजह से आज जेल में हैं सलमान खान.. उस दिन खाना चाहती थी हिरण का मांस
इस हीरोइन की वजह से आज जेल में हैं सलमान खान.
1
20 साल पुराने काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान दोषी करार दिए गए हैं। उन्हें 5 साल की सजा सुनाई गई है। बाकी साथियों सोनाली बेंद्रे, तब्बू, सैफ अली खान और नीलम को बरी कर दिया है। मामला उस वक्त का है, जब ये पांचों राजस्थान में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग कर रहे थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर उस वक्त सलमान ने एक शख्स की सलाह मान ली होती तो यह केस कभी नहीं बनता और आज वे कोर्ट में खड़े होकर नहीं रो रहे होते।