N -


एन- प्यार में आज़ादी का होना बेहद ज़रूरी है, इसमें आप विश्‍वास भी करते हैं. प्यारभरी नोक-झोंक, रूठना-मनाना आपको पसंद है. आपके लिए प्रेमी/प्रेमिका का साथ हमेशा बने रहना ज़रूरी है, वरना आपको भटकते देर नहीं लगती. आपको एक साथ कई ज़िम्मेदारियों और रिश्तों को निभाना बख़ूबी आता है.