कर्क-


इस राशि में पैदा होने वाले लोगों के अंदर गजब की सिक्स सेंस काम करती है. ये सब्जेक्टिव और सीधे स्वभाव के होते हैं. इनकी कल्पना शक्ति भी अद्भुत होती है. इस राशि पर सूर्य शासित करते हैं जो कठिन से कठिन परिस्थिति को भी आसान बना देते हैं. इस साल इस राशि के लिए नंबर 1, 21, 24, 58 और 66 लकी नंबर है जो हर मुश्किल से मुश्किल समय में आपके काम को आसान बना देंगे.