2
पता चला कि दिसंबर से मार्च के बीच पैदा होने वाले धनु, मकर, कुंभ, मीन और मेष राशि के जातक निजी व पेशेवर जिंदगी में ज्यादा लोकप्रियता हासिल करते हैं। अपने व्यक्तित्व, मेहनत और स्वभाव के बल पर वे लोगों के दिलों पर आसानी से राज भी कर पाते हैं। हैमिल्टन के मुताबिक धनु, मकर, कुंभ, मीन और मेष राशि के जातक ज्यादा आत्मनिर्भर, महत्वाकांक्षी, मेहनतकश, जिम्मेदार, सृजनात्मक और आशावादी होते हैं। वे एक बार जो ठान लेते हैं, उसे हासिल करके ही दम लेते हैं। इसी तरह कर्क, सिंह और तुला राशि के जातकों के व्यक्तित्व में भी ये विशेषताएं पाई जाती हैं। इसलिए जुलाई, अगस्त और सितंबर में जन्म लेने वाले लोग भी अपनी मेहनत के बल पर सेलेब्रिटी का दर्जा हासिल कर पाते हैं। शोधकर्ताओं के अध्ययन के यह नतीजे ‘कॉम्प्रिहेंसिव साइकोलॉजी जर्नल’ के हालिया अंक में प्रकाशित किए गए हैं।
- PREVIOUS
- NEXT