4. कुम्भ राशि :-


इस राशि के जातक प्यार में जल्दी पड़ जाते हैं बिना कुछ सोचे-समझे यही वजह है कि इन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लेकिन कभी अपने प्यार का साथ नही छोड़ते। अंत मे उनके योग में खुश रहना ही लिखा है। इनकी छवि बिल्कुल साफ होती है और ये अपने पार्टनर को कभी धोखा नही देते। इनकी पत्नियां कभी भी नाराज नही रहती इसलिए शादी के बाद सिर्फ प्यार ही प्यार रहने वाला है।