कुतुभ मीनार का इतिहास


कुतुभ मीनार  इतिहास 

क़ुतुबुद्दीन ऐबक दिल्ली के  प्रथम मुस्लिम शासक थे, उनोने सं १९९३ में आरंभ करवाया, परंतु सीके दौरान उनकी मृत्यु हो गयी, तो केवल इसका आधार ही बनवा पाया। उसके बाद उनके उत्तराधिकारी ल्तुइतमिश ने इसमें तीन मंजिलों को बढ़ाया।  फीरोजशाह तुगलक ने पाँचवीं 

मंजिलों को सन १३६८ में और अंतिम मंजिल बनवाई ।  लाल बलुआ पत्थर से मीनार  को बनाया गया है, जिस पर कुरान की आयतों की एवं फूल बेलों  सुन्दर  महीन नक्काशी की गई है।  यह 13वीं शताब्‍दी में निर्मित भव्‍य मीनार राजधानी, दिल्‍ली में में खड़ी है।